BS6 इंजन से लैस यामाहा R15 V3.0 लॉन्च, कीमत 1.45 लाख रुपए; पुराने मॉडल से 4500 रु. महंगी हुई

नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए यामाहा ने भारतीय बाजार में BS6 इंजन वाली R15 V3.0 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1.45 लाख रुपए है। यह BS4 मॉडल से 4,500 रुपए तक महंगी है। इसे दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक देशभर के सभी ऑथोराइज्ड डीलरशिप से खरीदा जा सकेगा। यह पहले की तरह ही रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्कनाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगी। यह BS6 इंजन से लैस यामाहा की तीसरी मोटरसाइकिल है, इससे पहले नवंबर में कंपनी BS6 इंजन से लैस FZ FI और FZ-S FI लॉन्च कर चुकी है।


सिर्फ 142 किलो वजनी है मोटरसाइकिल




  1.  


    इसके रेसिंग ब्लू वैरिएंट में ब्लू कलर के व्हील्स मिलेंगे, जो स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाएंगे। 2020 यामाहा R15 V3.0 BS6 की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1,45,300 रुपए, थंडर ग्रे की कीमत 1,45,900 रुपए और डार्कनाइट कलर वैरिएंट की कीमत 1,47,900 रुपए हैं।


     




  2.  


    नए इंजन की वजह से इसकी कीमत पहले से 4,500 रुपए तक बढ़ोतरी हो गई है लेकिन इसमें पहले से ज्यादा एडवांस्ड फीचर भी देखने को मिलेंगे। इसमें साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, डुअल हॉर्न, सभी वैरिएंट के रियर व्हील में रेडियल ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे।


     




  3.  


    नए R15 V3.0 BS6 में पहले की तरह ही 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, फोर स्ट्रोक, SOHC, फोर वॉल्व इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.6 पीएस का पावर और 8,500 आरपीएम पर 14.1 एनएम का टॉर्क मिलता है। इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम है साथ ही यह डुअल-चैनल एबीएस (स्टैंडर्ड) से लैस है। यह सिर्फ 142 किलो वजनी है।