बीते एक साल से शाहरुख खान ने किसी फिल्म में काम नहीं किया है। अब उनकी पत्नी गौरी ने उन्हें मजाक-मजाक में दूसरा करिअर भी सजेस्ट कर दिया है। हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट में गौरी ने कहा, ‘शाहरुख का डिजाइनिंग सेंस जबरदस्त हैं। वे इस समय कोई फिल्म नहीं कर रहे तो मैं उनसे सेकंड ऑप्शन के तौर पर डिजाइनिंग चुनने के लिए बात करूंगी।’ गौरी के ऐसा बोलने पर शाहरुख भी कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने जवाब दिया, ‘ऐसा सिर्फ इसलिए कहा जा रहा है कि मेरी पिछली कुछ फिल्में चली नहीं हैं।’
गौरी ने शाहरुख को सुझाया नया करिअर ऑप्शन, डिजाइनर बनने की सलाह दी